सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Central Desk

Pakud Road Accident : पाकुड़ (Pakud ) जिले के महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क के किरता गांव के समीप मंगलवार को Bike और साइकिल के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक मोतीलाल मरांडी (25) की बुधवार की रात इलाज के दौरान Rampurhat Hospital में मौत हो गई।

शव का पोस्टमार्टम के बाद बंगाल पुलिस ने शव को मृतक के स्वजनों को सौंप दिया। नौजवान युवक के मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।