पलामू: DC आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार (Collectorate Auditorium) में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगा।
इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र (Urban and Rural Areas) से आए लोगों ने समस्याओं को रखा। DC ने सभी की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
उपायुक्त से आर्थिक मदद का अनुरोध किया
शहर के जेलहाता के ललिता शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि उसके पेट में काफी लंबे समय से गांठ की बीमारी है। इलाज में काफी अधिक पैसे खर्च हो गए हैं।
अब वह आगे इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक मदद का अनुरोध किया। उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को 20 हजार रुपये की मदद की।
इलाज में काफी अधिक पैसे खर्च हो गए
चैनपुर से आये धर्मदेव तिवारी ने रैयती जमीन पर NREP अंतर्गत बन रहे सड़क निर्माण पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
इसी तरह अन्य फरियादियों ने जमीन विवाद, मुआवजा, राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि संबंधित आवेदन दिए और निदान का आग्रह किया।