पलामू: दहेज प्रताड़ना के एक मामले (Dowry Harassment Case) में लापरवाही बरतने को लेकर पलामू रेंज के आईजी राज कुमार लकड़ा (IG Raj Kumar Lakra) ने गढ़वा के एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
गढ़वा इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, भवनाथपुर थानेदार सतीश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद इंदिवर (Inspector Ram Prasad Indivar) को निलंबित किया गया है।
अनुसंधान में लापरवाही बरतने का आरोप
बताया जाता है कि गढ़वा के भवनाथपुर में कांड संख्या 63/22 की समीक्षा के दौरान लापरवाही बरती गई थी। रजनी सिंह (Rajni Singh) नाम की महिला ने अपने सुरालवालों पर IPC की धारा 323, 498 (ए), 504, 506, और 34 के तहत मामला दर्ज कराया था।
उक्त अधिकारियों पर आरोप है की केस के अनुसंधान में इन्होंने लापरवाही (Negligence) बरती, जिसके बाद कारण उन्हें निलंबित किया गया।