Palamu News: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी सोहेया पहाड़ के पास एक क्रशर प्लांट में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तीन हथियारबंद अपराधियों ने 80 लाख रुपये कीमत की पोकलेन को आग के हवाले कर दिया।
पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने पोकलेन पर तेल छिड़ककर आग लगाई और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
क्रशर प्लांट मालिकों ने हुसैनाबाद थाना पुलिस और दमकल विभाग की मदद से रात में ही आग पर काबू पाया।
क्या हुआ उस रात?
क्रशर प्लांट के मुंशी ने बताया कि रात के अंधेरे में पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई, लेकिन एक पल्सर बाइक पर 2-3 लोग आए। उन्होंने पोकलेन पर तेल डालकर आग लगा दी।
प्लांट के गार्ड ने शोर मचाया तो बदमाशों ने हवा में 3-4 राउंड फायरिंग की और पांकी की ओर भाग निकले।
मुंशी ने खुलासा किया कि 5-6 दिन पहले भी दो लोग पल्सर बाइक पर आए थे और पोकलेन की चाबी छीनकर ले गए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि “क्रशर प्लांट नहीं चलेगा।”
रंगदारी या पुरानी रंजिश?
पुलिस को शक है कि यह घटना रंगदारी या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि शनिवार सुबह मुंशी और गार्ड का बयान दर्ज किया गया।
CCTV फुटेज और आसपास के इलाकों की छानबीन शुरू की गई है। पुलिस ने पांकी और हरिहरगंज रोड पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें
पलामू में क्रशर प्लांट और निर्माण उपकरणों पर हमले नई बात नहीं हैं। 11 मार्च 2025 को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे दो हाइवा और एक पोकलेन में आग लगा दी थी।
उस मामले में भी रंगदारी का शक जताया गया था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। SP रीष्मा रमेशन ने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।”