Mrityunjay murder case: पलामू पुलिस ने नौ महीने पुराने हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा करते हुए आरोपी अमित मेहता को गिरफ्तार किया। अमित ने अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ मिलकर उसके प्रेमी मृत्युंजय साह की हत्या की थी। हत्या छतरपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर की गई थी। मृत्युंजय सीवान, बिहार का रहने वाला था।
छत्तीसगढ़ से बुलवाकर की हत्या
अमित ने पत्नी अनीता से मृत्युंजय को फोन करवाकर बिहार के डेहरी ऑन सोन बुलवाया। तीनों डेहरी से पलामू के छतरपुर आ रहे थे। रास्ते में अमित ने मृत्युंजय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
राजस्थान में शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
ASP राकेश कुमार के अनुसार, अमित और मृत्युंजय राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करते थे और दोस्त थे। मृत्युंजय का अमित के घर आना-जाना था, जहां उसकी नजदीकियां अनीता से बढ़ गईं और प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। अमित ने मृत्युंजय को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना।
देशी कट्टा खरीदकर बनाई हत्या की योजना
मृत्युंजय के छत्तीसगढ़ और अमित के बिहार चले जाने के बाद भी अनीता से उसका संपर्क जारी रहा। इससे नाराज अमित ने हत्या की योजना बनाई और एक देशी कट्टा खरीदा। उसने अनीता से मृत्युंजय को डेहरी बुलवाया। रास्ते में विवाद के बाद अमित ने मृत्युंजय को गोली मार दी।
पुलिस ने ने इस तरह आरोपी को पकड़ा
हत्या के बाद अमित और अनीता फरार हो गए। पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच के जरिए अमित को पकड़ा। मृतक के पिता राजेंद्र साह की शिकायत पर पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था।