झारखंड

सड़क हादसे में पारा शिक्षक और उसके भतीजे की मौत, बेटा घायल

जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police station) क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा घाटी में सोमवार की शाम छड़-सीमेंट लदा एक Tractor पलट गया।

Palamu Road Accident: जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police station) क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा घाटी में सोमवार की शाम छड़-सीमेंट लदा एक Tractor पलट गया। छड़-सीमेंट को छतीसगढ़ (Chhattisgarh) से लाया जा रहा था।

इस घटना में ट्रैक्टर चला रहे चालक सह मालिक पाटन के उताकी के रहने वाले पप्पू सिंह (30) एवं उनके फूफा पारा शिक्षक विजय कुमार सिंह (57) की मौत हो गयी, जबकि भाई लखन सिंह (20) गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज किया जा रहा है। पारा शिक्षक विजय कुमार सिंह नावाबाजार थाना क्षेत्र के नेनुआ के रहने वाले थे।

विजय कुमार सिंह के मकान की ढलाई होनी है। इसके लिए वे अपने पुत्र लखन सिंह और भतीजे सह ट्रैक्टर मालिक पप्पू सिंह के साथ छतीसगढ़ छड़-सीमेंट लेने गए थे। वहां से सभी सोमवार की शाम लौट रहे थे।

रामगढ़-चैनपुर मुख्य मार्ग (Ramgarh-Chainpur Main Road) पर बलथरवा घाटी में अचानक टैªक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

ट्रैक्टर मालिक सह चालक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि विजय सिंह को इलाज के लिए MRMCH लाया गया। यहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उनकी भी मौत हो गयी। मंगलवार को पप्पू सिंह एवं विजय कुमार सिंह की शव का पोस्टमार्टम MRMCH में किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker