झारखंड

गिरिडीह में घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

गिरिडीह: ACB की टीम ने मंगलवार को गिरिडीह (Giridih) के पीरटांड में छापेमारी (Raid) कर एक पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को रंगे हाथों चार हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है। गिरफ्तार पंचायत सचिव सहदेव महतो पीरटांड प्रखंड के खरपोका में कार्यरत है।

यह जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Corruption Prevention Bureau) प्रमंडलीय कार्यालय धनबाद के SP ने दी है।

योजना का कार्य करने के लिए अब तक किया गया 1.45 लाख रुपये का भुगतान

उन्होंने बताया है कि खुखरा थाना इलाके के खरपोका निवासी नबीहसन ने आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में मो. सैय्यद के घर से मो. सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया लगभग 2.40 लाख का है। इस योजना का कार्य करने के लिए अब तक 1.45 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

शेष बची राशि की निकासी के लिए खरपोका के पंचायत सचिव सहदेव महतो चार हजार रुपये की मांग कर रहा है। इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई।

शिकायत सत्य मिलने के बाद 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई। टीम 24 जनवरी को पीरटांड़ पहुंची और झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker