लातेहार: टोरी-शिवपुर रेलखंड के थर्ड लाइन का निर्माण कर रही साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी (Sai Krupa Construction Company) के कैंप के समीप फायरिंग (Firing) हुई। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है
। बालूमाथ-बसिया रेलवे ओवरब्रिज (Balumath-Basia Railway Overbridge) के पास यह घटना हुई है। वहीं घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पोकलेन के चालक को काम बंद करने को कहा था अपराधियों ने
इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद पोकलेन के चालक (Poklen Driver) ने बताया कि 2 अपराधी यहां पहुंचे और पूछताछ करने लगे। अपराधियों ने उन्हें काम करने से मना किया और कहा कि यहां से तुरंत चले जाओ। जिसके बाद अपराधियों (Criminal) ने फायरिंग की।