Placement Drive : रांची यूनिवर्सिटी के 5 स्टूडेंट्स का चयन, 20 छात्र-छात्राओं ने…

इसमें वाणिज्य विभाग के दो और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) के तीन छात्रों को टेलीसेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित किया गया

News Aroma Media

रांची : रांची यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल (Ranchi University Placement Cell) ने सोमवार को वेबपल्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (Webpulse Solution Pvt Ltd) के Placement Drive का आयोजन किया ।

इसमें वाणिज्य विभाग के दो और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) के तीन छात्रों को टेलीसेल्स एक्जीक्यूटिव पद (Telesales Executive Post) के लिए चयनित किया गया।

प्लेसमेंट ड्राइव में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। सफल विद्यार्थियों में IMS से रिशु कुमारी, खुशी कुमारी, अनूप मुखर्जी और वाणिज्य विभाग से बुशरा हुसैन और शिवानी कुमारी शामिल हैं। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग कंपनी

बता दें कि वेबपल्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (Webpulse Solution Pvt Ltd) एक वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग कंपनी है। नई दिल्ली में मुख्यालय और यूके और ऑस्ट्रेलिया में शाखा कार्यालयों के साथ, कंपनी दुनियाभर में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है।

कंपनी के प्रतिनिधियों ने मौके पर प्लेसमेंट समन्वयक जीतेन्द्र शर्मा (Jitendra Sharma) को विद्यार्थियों के संचार, आवाज, उच्चारण और व्यक्तित्व पर प्रशिक्षण आयोजित कराने की सलाह दी है।