नई दिल्ली: संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन (Inauguration Of The Newly Constructed Building of Parliament) रविवार, 28 मई को होगा। इस भव्य समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा।
जानिए कैसा होगा 75 रुपये का सिक्का
सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे श्सत्यमेव जयतेश् (Shastyamev Jayatesh) लिखा होगा। उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द लिखा होगा।
सिंह स्तंभ शीर्ष (Lion Pillar Top) के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य ‘75’ भी लिखा होगा।
सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट काम्प्लेक्स’ (Parliament Complex) लिखा होगा। संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष ‘2023’ लिखा होगा।
विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक, उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, संसद के नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम (Inauguration of New Building) रविवार को सुबह 7ः30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है। वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा (Om Birla and Rajya Sabha) के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है।
तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी पीएम मोदी को सौंपेंगे सेंगोल
पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे, जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा।
इसके बाद उद्घाटन के मुख्य समारोह (Main Event) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ट अतिथि और सांसद नए संसद भवन के अंदर बने लोकसभा के कक्ष में पहुंचेंगे। यह समारोह दोपहर 12 बजे के बाद ही शुरू होने की संभावना है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित इन नेताओं को किया गया आमंत्रित
नए संसद भवन के उद्घाटन के इस मुख्य समारोह के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा के पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ अन्य कई नेताओं को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।