गोड्डा: हत्या (Murder) के एक मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रही आरोपी महिला को पोडैयाहाट पुलिस (Podaihat Police) ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
बरगछा गांव में हुए हत्या में कांड संख्या 79/22 दर्ज किया गया था। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने आपसी विवाद में विधवा चांदमुनी देवी की एकमत होकर हत्या कर दिया था।
SP के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया
कांड के तीन आरोपी रामकुमार ठाकुर, संजय ठाकुर व अमित ठाकुर के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित की जा चुकी है।
SP के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुप्तचर की सहायता से नामजद अभियुक्त गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।