कोडरमा : 22 मई को दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत जेवर (Jewelry) उड़ा लिय थे।
पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक्टिव (Active) होकर चोरों का पता लगाया और उन्हें दबोच लिया। चोरी के सारे सामान भी बरामद कर लिये।
मामला कोडरमा जिले के डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र के ढोढाकोला का है।
चंदा मांगने के बहाने चोरों ने की थी घर की रेकी
यह जानकारी गुरुवार को पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश सिंह और थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। बताया कि ढोढाकोला के समसिहरिया निवासी गुलशन खातून के घर से दोपहर करीब एक बजे चंदा मांगने के बहाने क्षेत्र में घूम रहे कुछ लोगों ने उसके घर में एक दिन पहले रेकी की थी।
इसके बाद दूसरे दिन घर में ताला लगा देखकर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। 10 हजार नगद, चांदी की दो पायल, चेन और मोबाइल चुरा कर भाग गए।
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अरशद शाह, शमशेर शाह, आलम शाह, व एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके पास से ₹7500 नकद, चांदी की चेन, चांदी की पायल और एक मोबाइल बरामद किया गया है।