जमशेदपुर : 2.4 किलो गांजा (Ganja) के साथ एक महिला और एक पुरुष को चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) के दौरान गुरुवार को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह रोड नंबर एक शंकर स्टोर के पास की 20 साल की सिमरन निगार और जमशेदपुर के जुगसलाई पुराना बस्ती का 38 साल का मो. परवेज शामिल है। दोनों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
एक स्कूटी भी की गई जब्त
चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो (Pascal Toppo) ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से स्कूटी संख्या जेएच 05 डीसी 2140 भी जब्त किया है।
सिमरन निगार का पति राजू अप्पा NDPS Act में घाघीडीह जेल में बंद है। जांच अभियान के दौरान सिमरन के साथ स्कूटी पर मो. परवेज (Mo. Parvez) के अलावा उसका छोटा बच्चा भी था।