जमशेदपुर: जुगसलाई में हुए फायरिंग (Firing) में पुलिस ने सैफ अली (Saif Ali) उर्फ राज बच्चा को फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के रेलवे ब्रीज के नीचे हथियार से लैश होकर पुनः किसी आपराधीक घटना (Criminal Incident) को अंजाम देने के फिराक में था।
जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर उसे पकड़ा गया।