झारखंड

रांची में जश्न के माहौल में हुड़दंग मचाने-शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर कहर बनकर टूटी पुलिस

न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी में लोगों ने ट्रैफिक नियमों की आज जमकर धज्जिया उड़ाई। जी हां, नए साल के स्वागत में डूबे लोग नए साल में तेज रफ्तार वाहन चलाते पकड़े गए।

इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 17 वाहन जप्त कर लिए गए।

इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के दौरान 131 लोगों का चालान भी काटा गया। इस दौरान 191000 का चालान काटा गया। ट्रिपल राइड करने वाले 7 वाहन चालकों से 7000 वसूला गया।

बिना हेलमेट पीलियन राइड करने वाले 119 वाहनों से 119000 के चालान काटे गए। जबकि बिना हेलमेट बाइक चला रहे 5 वाहनों से 65000 वसूले गए।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अपराधों से टेंशन में रांची पुलिस

ड्रंक एंड ड्राइव में 167 वाहनों की जांच की गई। इनमें गोंदा थाना इलाके से तीन, जगन्नाथपुर थाना इलाके से दो, चुटिया थाना इलाके से चार और लालपुर इलाके से आठ वाहन जप्त किए गए हैं।

ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के आदेश पर पूरे शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया।

शाम के बाद से जिले के हर चौक चौराहों पर डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पैसिव रीडिंग के जरिए लोगों का अल्कोहल टेस्ट किया गया।

coronavirus in jharkhand live update 5 death 312 new cases of coronavirus number of corona infected in jharkhand was 5117 covid 19 in jharkhand | Coronavirus in Jharkhand Update : रांची में

इस दौरान संदेह होने पर लोगों को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया। चेकिंग के दौरान इलाके के डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। एक जनवरी को भी यह ड्राइव जारी रहा।

यह अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने कहा है कि अभियान अभी जारी रखा जाएगा।

यहां चला चेकिंग अभियान

मोरहाबादी मैदान, लालपुर चौक, अरगोड़ा चौक, हॉट लिप्स चौक, चांदनी चौक, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, कांटा टोली चौक, कोकर चौक, बीआईटी मोड़, कांके चौक, हटिया, तुपुदाना, जगन्नाथपुर सहित अलग-अलग जगहों पर चेकिंग चलाई गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker