लोहरदगा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी के 23 मोटरसाइकिल बरामद

Team News Aroma

लोहरदगा: पुलिस अधीक्षक (Police Officer) आर. रामकुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।

इस दौरान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया साथ ही चोरी के 23 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान SP ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हेंदलासो के रहने वाले कुलदीप बैठा के घर पर छापेमारी की गई।

इस छापेमारी (Raid) के दौरान कुलदीप बैठा के घर से चोरी की 4 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

लोहरदगा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी के 23 मोटरसाइकिल बरामद Police busted bike thief gang in Lohardaga, recovered 23 stolen motorcycles

पुलिस ने कुलदीप बैठा को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने लोहरदगा, राँची के कई स्थानों पर मोटरसाईकिल चोरी की घटना को स्वीकार किया साथ ही चोरी की गई मोटरसाईकिल को पलामू (Palamu) के रिसिवर (Receiver) गुड्डू रजक और अंकेश बैठा को देने की बात कही।

उसने बताया कि दोनों नकली पेपर तैयार कर गाड़ियों को आम लोगों को बेच दिया करते थे।

लोहरदगा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी के 23 मोटरसाइकिल बरामद Police busted bike thief gang in Lohardaga, recovered 23 stolen motorcycles

पलामू जिला के विभिन स्थानों में छापामारी की गई

दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने व पलामू से चोरी की गई मोटरसाईकिल की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा के नेतृत्व में टीम तैयार कर पलामू जिला के विभिन स्थानों में छापामारी की गई जिसमें कुल 17 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा चोरी हेतु प्रयुक्त मास्टर चाभी की भी बरामदगी की गई है। इस संबंध में लोहरदगा थाना काण्ड सं0-23/2023 दिनांक 25.01.2023 धारा-413/414/ 420 /471/467/488 / 34 भा०व०वि० में प्राथमिकी दर्ज (FIR) किया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस छापेमारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा बशिष्ट नारायण सिंह, थाना प्रभारी लोहरदगा अनिल उराँव, SI पंकज कुमार शर्मा, लोहरदगा थाना, एएसआई कुलदीप कुमार राम, रमेश कुमार तिवारी, लोहरदगा थाना शामिल थे।

x