
Police Flag March in Hazaribagh: होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये और विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर हजारीबाग शहर में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से गुरुवार को फ्लैग मार्च (Flag March) किया। फ्लैग मार्च में पुलिस केंद्र से रैप, जिला बल के जवान शामिल थे।
इसका नेतृत्व सदर SDPO अमित आनंद और सदर सीओ मयंक भूषण (Mayank Bhushan) कर रहे थे। फ्लैग मार्च पुलिस केंद्र से इंद्रपुरी चौक, पैगोडा चौक, झंडा चौक, जामा मस्जिद चौक, पंचमंदिर चौक और खिरगांव कब्रिस्तान तक किया गया।
दूसरे समुदाय की भावना को ठेस नही पहुंचायें
इसके अलावा फ्लैग मार्च (Flag March) वहां से सरदार चौक, बड़ी बाजार चौक, बंशीलाल चौक, बुढ़वा महादेव होते हुए पुलिस केंद्र पहुंचा। इस दौरान आमलोगों से अपील की गयी कि जबरन किसी को रंग नहीं लगायें। दूसरे समुदाय की भावना को ठेस नही पहुंचायें।
सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, बड़ी बाजार TOP प्रभारी बिट्टु रजक, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार, मनीष चंदेल सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।