नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) में दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेशी के लिए लाया गया।
इस दौरान मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार (Abuse) का मामला सामने आया है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी Tweet कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा है कि क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
मामले से जुड़ा एक Video पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने Tweet किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ राउज एवेन्यू कोर्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार।
दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए’। इसके कुछ ही देर बाद इस Tweet को CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने Tweet करते हुए कहा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है’?
दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार बताया
वहीं, CM केजरीवाल और आप नेताओं द्वारा लगाए आरोपों पर अब दिल्ली पुलिस का जवाब आया है। दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार (Abuse) के आरोपों को दुष्प्रचार बताया है।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘Video में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।’
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023