बिजनेस

महंगाई की मार! आलू की कीमत 35 रुपये किलो , जानिए इस महंगाई की वजह…

हर घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले आलू (Potato) की ही बात करें तो फरवरी (February) के महीने में आलू के दाम 12 रुपये Kg था।

Potato Price Hike : महंगाई (Inflation) इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आम आदमी के पसीने छूट रहे हैं।

अब अगर हर घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले आलू (Potato) की ही बात करें तो फरवरी (February) के महीने में आलू के दाम 12 रुपये Kg था। तो वहीं अब अप्रैल (April) में आलू की कीमत लगभग तीन गुनी हो गई है, देश के कई बाजारों में आलू 35 रुपये Kg बेचा जा रहा है।

आलू भारत (India) में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है।

Potato

इसकी बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के बजट (Budget) को हिला कर रख दिया है।

कुछ महीनो में आलू की कीमत में इतनी अधिक बढ़ोतरी को देखकर अधिकतर लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर किस वजह से आलू की कीमत इतनी अधिक बढ़ गई।

इस वजह से बढ़ रहे आलू के दाम

आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर मंडी व्यापारियों (Market Traders) का कहना है कि बारिश के मौसम के कारण आलू की बहुत सी फसलें (Crops) खराब हो गई हैं।

Potato Farming

ऐसे में आलू की डिमांड (Demand) ज्यादा है और आलू कम है। यही वजह है कि अचानक से आलू के दाम आसमान छू रहे हैं।

वहीं लोगों को अच्छी क्वालिटी (Good Quality) वाला आलू चाहिए जो कि इस समय बेहद कम मात्रा में मौजूद है।

Good Quality Potato

इसलिए आलू का जो स्टॉक (Stock) मौजूद है उसके दाम काफी ज्यादा हो चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker