यूक्रेन: रूस यूक्रेन के जंग (Russia Ukraine War) में अब तक शांति (Peace) कि कोई गुंजाइश नहीं है। ऐसे में वहां की महिलाओं (Ladies) में अब तक भी डर बना हुआ है ।
जिस कारण से वहां की महिलाएं अच्छी मेडिकल सर्विस (Medical Service) के लिए रूस की प्रेग्नेंट महिलाएं (Pregnant Women) अर्जेंटीना जा रही हैं।
रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब तक 5 हजार से ज्यादा प्रेग्नेंट औरतें रूस से Argentia जा चुकी हैं। गुरुवार को ब्यूनस आयर्स पहुंचने वाली 33 औरतें प्रेग्नेंसी के आखिरी हफ्तों में थीं।
प्रेग्नेंट औरतें के पलायन को बर्थ टूरिज्म नाम दिया गया
वहां की महिलाएं कहती है कि, बच्चा अर्जेंटीना में पैदा होता है तो इससे मां-बाप को भी सिटिजनशिप (Citizenship) मिलना आसान हो जाता है।
इन रूसी महिलाओं ने शुरुआत में बतौर Tourist अर्जेंटीना जाने की बात कही थी। हालांकि, बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वो अपने बच्चों को बेहतर भविष्य (Better Future) के लिए अर्जेंटीना की सिटिजनशिप दिलाने जा रही हैं। इन प्रेग्नेंट औरतें (Pregnant Women) के पलायन को बर्थ टूरिज्म नाम दिया गया है।
रूसी पासपोर्ट के जरिए सिर्फ 87 देशों में ही बिना वीजा के जा सकते
महिलाएं अपने बच्चों को Argentia में रजिस्टर कराने के बाद देश छोड़ दे रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे रूसी पासपोर्ट की तुलना में ज्यादा आजादी मिलती है।
जिन लोगों के पास अर्जेंटीना का Passport होता है, वो दुनियाभर के 171 देशों में वीजा-फ्री दाखिल हो सकते हैं। जबकि रूसी पासपोर्ट (Russian Passport) के जरिए सिर्फ 87 देशों में ही बिना Visa के जा सकते हैं।
ये गैंग अपनी सर्विस के लिए करीब 29 लाख रुपए फीस लेते
अर्जेंटीना पुलिस (Argentina Police) लगातार ऐसे गैंग पर रेड कर रही है जो रूसी महिलाओं के फेक Passport बनवाने और उन्हें अर्जेंटीना में दाखिल होने में मदद करते हैं।
ये गैंग अपनी सर्विस के लिए करीब 29 लाख रुपए फीस लेते हैं। अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन छापे के दौरान Laptop, इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स के साथ कैश जब्त किया गया है।
बच्चे की डिलिवरी से जुड़े ऑफर्स के लिए रूस में वेबसाइट
अर्जेंटीना (Argentina) में रहने और बच्चे की डिलिवरी से जुड़े ऑफर्स के लिए रूस (Russia) में Website भी है। इस वेबसाइट पर पर्सनलाइज्ड बर्थ प्लांस (Personalized Birth Plans), एयरपोर्ट से पिक-अप के साथ ही स्पैनिश भाषा की क्लास और ब्यूनोस आयर्स के अच्छे अस्पतालों में इलाज को लेकर कई पैकेज उपलब्ध हैं।
जंग से दूर जाने के अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं (Pregnant Women) को अर्जेंटीना में Visa-फ्री एंट्री और अच्छी मेडिकल सर्विस भी आकर्षित करती हैं।