झारखंड

झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज, सीएम करेंगे कई नई योजनाओं का शुभारंभ

रांची: झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर मोरहाबादी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने हेमंत सोरेन और कई पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे।

इस दौरान नगर विकास सचिव विनय चौबे, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल और उपायुक्त छवि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ड्राई रन भी किया जायेगा।

इस दौरान उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू उत्कर्ष गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Image

3000 लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल

पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयारियों पर मंथन करते हुए नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे और पर्यटन सचिव पूजा सिंघल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

Image

सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर लगभग 3000 लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुमान है, जिसे देखते हुए कोविड-19 के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। उपायुक्त कोषांग कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

सभी कोषांगों के नोडल और प्रभारी पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker