लोहरदगा: 19 मई को पिकनिक के दौरान दूसरी कक्षा के 8 साल के छात्र कृष कुमार की उमरी कोयल नदी (Umri Koel River) में डूब कर मौत होने के मामले (Drowning Death Cases) में शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की गई है।
मामला लोहरदगा के कुडू प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल उडुमुडू का है। बताया जाता है कि School Timing में बच्चों को बिना आदेश के पिकनिक मनाने के लिए ले जाया गया था। इसी दौरान डूब कर कृष की मौत हो गई।
शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल जलेश्वर उरांव और सहायक शिक्षक धर्मवीर साहू (Jaleshwar Oraon and Assistant Teacher Dharamvir Sahu) को निलंबित कर दिया है। छह सहायक शिक्षकों पर No Work No Pay का निर्देश जारी किया है।
पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
घटना के बाद स्कूल में जाकर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस प्रधानाध्यापक जलेश्वर उरांव, सहायक शिक्षक धर्मवीर साहू, सहायक शिक्षक मैमून खातून, समीना खातून, मोनिका उरांव, राजेश्वरी उरांव, बसंत उरांव, सरिता टोप्पो को थाना लाई थी।
बच्चे के पिता के आवेदन पर पुलिस ने सभी पर लापरवाही (Negligence) से हुई मौत की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई।