डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज (Dr. Jagannath Mishra College) जसीडीह IGNOU अध्ययन केंद्र कोड 87012 के समन्वयक Dr. Ramakrishna Chowdhary ने बताया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन (Enrollment and Re-registration) जुलाई 2023 सत्र के लिए आरंभ कर दिया गया है।
नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 एवं री-रजिस्ट्रेशन (Re-Registration) की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गई है।
इच्छुक शिक्षार्थी यथाशीघ्र इग्नू के ऑफिशियल Website Ignou Dot Ac Dot इन के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन (Online Enrollment & Re-registration) करा सकता है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए नि:शुल्क नामांकन
इग्नू द्वारा स्नातक (पास) कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए नि:शुल्क नामांकन (Free Enrollment) की व्यवस्था की गई है।
इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 में स्नातक कला और वाणिज्य के सभी विषयों के ऑनर्स में एवं इसके अलावा एम कॉम, M.A.संस्कृत, M.A.ज्योतिष, M.A.ऊर्दू , M.A.ग्रामीण विकास, M.A.गांधी विचारधारा में नामांकन की भी सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त डिप्लोमा और सर्टिफिकेट (Diploma and Certificate) के कई कार्यक्रमों में नामांकन की व्यवस्था है।
इस अध्ययन केंद्र में शिक्षार्थियों के लिए शिक्षार्थी सहायता की विशेष सुविधा उपलब्ध है। विशेष जानकारी शिक्षार्थी अध्ययन केंद्र (Student Learning Center) में आकर ले सकता है।