पटना: NIA फुलवारी शरीफ मामले (Phulwari Sharif Case) में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने बुधवार को तीन राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है।
बताया जाता है कि बिहार, केरल और कर्नाटक (Bihar, Kerala and Karnataka) के अलग-अलग ठिकानों पर NIA की टीम कार्रवाई कर रही है।
कटिहार में इनके यहां कार्रवाई
प्रतिबंधित संगठन PFI और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ NIA ने बिहार, केरल और कर्नाटक में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) को अंजाम दिया जा रहा है।
जांच एजेंसी बिहार के कटिहार में मोहम्मद नदवी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। मोहम्मद नदवी (Mohd Nadvi) का PFI से बहुत पुराना नाता रहा है। इसके साथ ही Yusuf Tola में भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची है।
फुलवारी शरीफ मामले में सबसे बड़ी छापेमारी
मौके पर सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के मद्देनजर स्थानीय हसनगंज थाना पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की टीम भी मौके पर मौजूद है। बिहार के फुलवारी शरीफ में PFI का 2047 नाम का एक डॉक्यूमेंट सामने आया था।
NIA के दावे के अनुसार, इस दस्तावेज में देश की सत्ता पर कब्जा करने का प्लान बताया गया था। जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ मामले में सबसे बड़ी छापेमारी (Raid) कर्नाटक में की जा रही है। कर्नाटक में PFI के 16 ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है।