झारखंड

किसान आंदोलन से पंजाब में रेल सेवाएं अस्त व्यस्त

चंडीगढ़: पंजाब में किसान यूनियनों के आंदोलन ने रेलवे को परेशान कर रखा है, जिससे राज्य में रेल सेवाएं अस्त व्यस्त हैं। क‌ई दिनों से ट्रेनों का आवागमन बंद है।

उत्तर रेलवे ने किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पंजाब से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और राज्य से चलने वाली ट्रेनों को लगातार रद्द या आंशिक रूप से रद्द या फिर रूट कम या मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04519 – 04520 दिल्ली – बठिंडा एक्सप्रेस – बठिंडा – दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 20-21 नवम्बर तक व ट्रेन संख्या 04401 न‌ई दिल्ली – कटडा एक्सप्रेस 12 से 19 नवम्बर तक और ट्रेन संख्या 04402 कटड़ा – न‌ई दिल्ली एक्सप्रेस 13 से 20 नवम्बर तक, 09612 अमृतसर – अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 12 से 19 नवम्बर तक व ट्रेन संख्या 09613 अजमेर -अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल आगामी 18 नवम्बर तक रद्द कर दी गई हैं।

12 नवम्बर को भी क‌ई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 02471 श्रीगंगानगर – दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन वाया बठिंडा व 02472 दिल्ली – श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 12 नवम्बर को , 05212 अमृतसर – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 13 नवम्बर को और 03256 चंडीगढ़ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 12 नवम्बर को, 04487 ऋषिकेश — बाड़मेर एक्सप्रेस स्पेशल वाया बठिंडा 12 को, 09806 उधमपुर – कोटा एक्सप्रेस स्पेशल 12 को और 02920 कटड़ा – अंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवम्बर को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 03308 फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रेस 12 नवम्बर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला- फिरोजपुर- अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 02716 अमृतसर – नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 12 नवम्बर को न‌ई दिल्ली से रवाना होगी और न‌ई दिल्ली – अमृतसर -न‌ई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 नवम्बर को अंबाला से चलेगी और अंबाला – अमृतसर – अंबाला के बीच आंशिक तौर पर रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। 11 नवम्बर को भी क‌ई ट्रेन को रद्द किया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त ट्रेनों के अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द रखने का फैसला किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker