झारखंडभारत

रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया है रद्द, कुछ को किया रि-शड्यूल, जानें डिटेल

नई दिल्ली/रांची: ट्रेन (Train) से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर काफी जरूरी है।यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं और आपको इस रूट में जाना है तो सावधान हो जाएं।

यदि आपने इस खबर को नहीं पढ़ा या नहीं देखा है तो आप यात्रा पर जाते समय परेशान हो सकते हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द (Train Cancel) कर दिया है।

इसके अलावा कुछ को रि-शड्यूल (Re-Shedule) भी कर दिया है। यह सब कोडरमा रेलवे स्टेशन (Kodarma Railway Station) पर नन इंटरलॉकिंग (Non – Interlocking) कार्य के चलते किया गया है।

यह व्यवस्था 18 नवंबर तक लागू रहेगी। हाजीपुर जोन (Hazipur Zone) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार, कोडरमा स्टेशन पर ईआई प्री एनआई कार्य को 18 से 28 नवंबर, 2022 कुल 11 दिन एवं एनआई कार्य 29 नवंबर के अलावा पोस्ट NI कार्य 30 नवंबर से तीन दिसंबर, 2022 तक चलेगा।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

– 18 नवंबर से तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03371/03372) Hazipur डरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन
– 20 नवंबर और 25 से 30 नवंबर तथा एक दिसंबर, 2022 को ट्रेन संख्या (13553/13554) आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन
– 29 नवंबर और तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03605/03606) महेशमुंडा-कोडरमा-महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन
– 29 नवंबर और तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03369/03370) मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों को कर दिया गया है रि-शड्यूल
– आरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18639) आरा-रांची एक्सप्रेस 20 नवंबर के अलावा 25, 27 और 30 नवंबर को आरा से 90 मिनट तथा 29 नवंबर, 2022 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी।
– पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18625) पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20 नवंबर के अलावा 25, 27 एवं 30 नवंबर, 2022 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवंबर, 2022 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
– 25 नवंबर के अलावा 26, 29 और 30 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं DDU मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 19 और 24 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 28 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली (New Delhi) से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 23 नवंबर, 2022 को भुवनेश्वर (Bhuneshwar) से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12281) भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 24 नवंबर, 2022 को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13167) कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 29 नवंबर, 2022 को कोलकाता (Kolkata) से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12357) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker