झारखंड

15 घंटे में 50 हजार का बिल! रांची में अस्पताल की लूट का मामला आया सामने

Hospital Robbery Case: रांची के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के तेज तर्रार सर्जन Dr. Ajit के पिताजी के इलाज के नाम पर 15 घंटे के आसपास में ही 50 हजार से ऊपर का बिल बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
डॉक्टर अजीत ने बताया कि जब मैं ऑपरेशन में था तो मेरे पिताजी की तबीयत थोड़ी खराब हुई। उन्हें परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए।

डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर में शुरू हुआ इलाज

जहां उनका इलाज डॉक्टर राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) के अंदर में शुरू हुआ। वहां इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास CAPF कार्ड है, तो TPA वाले ने बोला कि यहां पर आपका सरकारी (CGHS) दर पर इलाज होगा। दो बोतल पानी चढ़ाने के बाद वह पूरे होश में आ गए, तभी मैं भी वहां पहुंच गया।
वहां उपचार कर रहे चिकित्सक से बोला कि इनका मेदांता (Medanta) में इलाज कैशलेस हो जाएगा। परंतु डॉक्टर के समझाने पर उन्हें ICU में छोड़ दिया।
अगले दिन जब सुबह बिल के बारे में पूछा तो दोपहर में बताया जाएगा, जब दोपहर में पूछा गया तो बताया कि आपका 47 हजार का बिल है, इसमें और अभी जुटेगा।
उन्होंने बताया कि जब सुबह पिताजी को देखने गए तो उनकी BP ठीक थी। अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए। इसके बाद भी बहुत मुश्किल से अपने पिता को मेदांता लेकर गये।बताया कि पिताजी के पैर में सुजन भी है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker