रांची : रांची जिले (Ranchi District) में सोनाहातू थाना (Sonahatu Police Station) क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तीन से चार बजे तक आए आंधी-तूफान (Thunderstorm) के कारण बड़े नुकसान की खबर है।
बताया जाता है कि पंडाडीह से तिलाईपीड़ी तक 11 हजार वोल्टवाले 12 बिजली के पोल और तार गिर गए। आठ से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली का पोल गिरने से पंडाडीह, रुगड़ी, माहिल, तिलाईपीड़ी जिलिंगसेरेग और कोनकाडीह राजस्व गांव में बिजली चली गई।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को देखकर बिजली के पोल और तार ठीक करने की मांग की है।