झारखंड

रांची में मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत, दुकानों में No Mask No Entry

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को जिले के जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स से मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की।

अभियान के दौरान उपायुक्त ने सभी व्यवसायियों से अपील की कि अपने- अपने दुकानों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सभी ग्राहकों से भी करवाएं।

मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें और बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की अनुमति नहीं दें।

समय समय पर सैनिटाईजर का इस्तेमाल भी करते रहें।

यही तीन सूत्र हमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सबसे कारगर हथियार हैं।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

अभियान की शुरुआत में उपायुक्त ने कई दुकानों का भी निरीक्षण किया और उनके मैनेजर-स्टाफ को इन तीन सूत्रों के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जूते-चप्पलों की दुकान, कपड़ों की दुकान, आभूषण, रेस्टॉरेंट-होटल में लगातार सामग्रियों को ग्राहक बार बार छूते हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है।

इसके रोकथाम के लिए सैनिटाईजर का प्रयोग बार-बार किया जाना चाहिए। साथ ही पंक्तिबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को नो मास्क, नो एंट्री का स्लोगन दिया।

किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क के ग्राहकों को अगर दुकान में एंट्री दी जाती है तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी रांची वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजर का समय-समय पर इस्तेमाल करने की अपील की।

साथ ही कहा कि रांची वासियों के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक पाने में सक्षम हो पाएगा।

इस अभियान की शुरुआत के दौरान एसएसपी एस के झा, नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव, मेरी मड़की, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल भाटिया समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker