DIG held a Special Meeting with Police : रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे (DIG Anup Birthare) ने आज बुधवार को खूंटी थाना परिसर में पुलिस अनुमंडल थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान अफीम की खेती (Opium Cultivation) का विनष्टीकरण, अफीम की खेती के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई और NDPS से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
DIG ने खूंटी कोर्ट कैंपस जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
साथ ही डायल 112, महिला थाना में महिलाओं के खिलाफ अपराध, जागरूकता और कोर्ट सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के बाद DIG खूंटी कोर्ट कैंपस जाकर वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, SDPO वरूण रजक, इंस्पेक्टर समेत मारंगहादा, खूंटी, अड़की, मुरहू थाना के प्रभारी समेत NDPS Act के अनुसंधानकर्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।