रांची: रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpidhi) के मल्लाह टोली के रहने वाले डॉ. खुर्शीदा आलम (Dr. Khurshida Alam) और उनके पति डॉ. मोजिब आलम से साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने किराए का मकान (Rental House) लेने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली।
डॉक्टर दंपति खूंटी के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं। मामले को लेकर डॉक्टर खुर्शीदा ने रांची के हिंदपीढ़ी थाने में FIR दर्ज करवाई है।
मकान किराए पर लेने के नाम पर किया ठग
खुर्शीदा ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने एक साइट पर मकान किराए (House Rent) पर लगाने के लिए घर का फोटो और मोबाइल नंबर डाला था।
20 जनवरी को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया। उसने खुद को आर्मी का अधिकारी बताया। इसके बाद उसने उनके पति से बात की और मकान किराए पर लेने की इच्छा जतायी।
किराया फाइनल होने के बाद तथाकथित आर्मी अफसर (Army Officer) में डॉक्टर से कहा कि वे कुछ पैसे उनके उसके अकाउंट में भेजे, ताकि उसके बाद वह एडवांस किराए (Advance Rent) की रकम को भेज सकें।
ठगो ने दिया झांसा
डॉक्टर ने कुछ पैसे साइबर अपराधी के अकाउंट (Account) में भेज दिया लेकिन साइबर अपराधी ने कहा कि पैसे नहीं आए हैं।
थोड़ी देर बाद साइबर ठग में डॉक्टर दंपति को झांसे में लेते हुए यह बताया कि आप एक ऐप डाउनलोड (App Download) कर लें उसके जरिए पैसे आसानी से अकाउंट में चले जाएंगे।
एप डाउनलोड करने के बाद ही डॉक्टर दंपत्ति के खाते से तीन बार में डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए।
डॉक्टर दंपत्ति ने FIR दर्ज करवाई
डॉक्टर दंपत्ति ने जब साइबर अपराधी (Cyber Criminal) को फोन किया तो पहली बार उसने फोन (Phone) उठाया और कहा कि आपके पैसे गलती से मेरे खाते में ट्रांसफर हो गए हैं जो जल्द आ जाएंगे लेकिन उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ (Phone Switch Off) कर लिया।
तब उन्हें समझ में आया कि उसे ठगी का शिकार बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई।