सातवें चरण के लिए झारखंड में 18 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, इन तीन लोकसभा सीटों पर…

News Aroma Desk

Ranchi Loksabha Election: सातवें चरण के लिए सोमवार को राज्य में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सातवें चरण में झारखंड के राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्रों (Godda Lok Sabha constituencies) में चुनाव होने हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

रवि कुमार ने बताया कि सोमवार को राजमहल से पांच, दुमका से सात और गोड्डा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब तक सातवें चरण में 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

अबतक राजमहल से 10, दुमका से 10 और गोड्डा से 16 प्रत्याशियों ने Nomination किया है। 14 मई को सातवें चरण के Nomination का आखिरी दिन है। 15 मई को Scrutiny और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई है।

इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा उपस्थित थीं।

x