Ranchi Many Blocks Declared Dry Zones: रांची जिले के बुंडू, तमाड़, चान्हो, मांडर, इटकी, बेड़ो और लापुंग प्रखंड में 11 मई शाम पांच बजे से 13 मई को मतदान (Vote) समाप्त होने तक Dry Zone घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी Rahul Kumar Sinha ने आदेश जारी किया है।
इसके तहत स्प्रिटयुक्त, नशीला शराब (Intoxicating Liquor) या समान प्रकृति के अन्य पदार्थ किसी होटल, भोजनालय, शराबखाने, दुकान या किसी अन्य स्थानों, निजी या सार्वजनिक पर बेचे या वितरित नहीं किए जाएंगे।