Murder Case: रांची के रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में बुधवार, 2 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने गांव के पास झाड़ियों में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना रातू पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स (RIMS) अस्पताल भेज दिया। रातू थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या धारदार हथियार से की गई, जिसके निशान मृतक के चेहरे पर स्पष्ट हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।