झारखंड

रांची डोरंडा के अमितेश सिन्हा को इंडियन अचीवर्स फोरम ने ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से किया सम्मानित

रांची: रांची के डोरंडा क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ ऑफिस पाड़ा निवासी अमितेश सिन्हा को इंडियन अचीवर्स फोरम ने ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया है।

यह सम्मान उन्हें वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए दिया गया है। सिन्हा को 15 वर्ष से अधिक का वैश्विक स्तर के वित्तीय संस्थानों में कार्य का अनुभव प्राप्त है।

वह भारत के अलावा यूएसए, सिंगापुर, हांगकांग सहित अन्य देशों के वित्तीय संस्थानों के सलाहकार के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।

इंफ्रा प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग फंड के क्षेत्र का भी उन्हें अनुभव है। फिलवक्त सिन्हा वैश्विक स्तर की वित्तीय परामर्शी संस्थान “सोशल इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स एंड एडवाइजर्स” (सिमा फंड्स) के साथ साझेदार के रूप में जुड़े हैं।

इसके माध्यम से वे अफ्रीकी और दक्षिणी एशियाई देशों में सौर वितरित उद्यमों (ऑफ ग्रिड सोलर फंड) में निवेश का नेतृत्व करते हैं।

अमितेश मध्य पूर्वी अफ्रीका में विभिन्न लघु एवं मध्यम श्रेणी की सौर ऑफ ग्रिड कंपनियों के वित्तीय सलाहकार के रूप में भी सेवारत हैं। वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कई वित्तीय संस्थानों से भी वे जुड़े हैं।

देश-विदेश की नामी-गिरामी वित्तीय संस्थानों यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन, शेल फाउंडेशन, यूरोपियन निवेश बैंक, रॉकफेलर फाउंडेशन के साथ भी वे जुड़े हैं।

स्वच्छ व किफायती ऊर्जा समाधान, लघु और मध्यम स्तर के व्यापार के लिए पहल और अपने अनुभवों को विकसित करने की दिशा में वह सतत प्रयासरत हैं।

अमितेश ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, हार्वर्ड एक्स सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंट (सीपीए,यूएसए) की डिग्री हासिल की है।

उनकी प्रतिभा और वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को देखते हुए वर्ष 2018 में उन्हें वित्तीय संगठन “एक्जीटो” ने टॉप 20 सीएफओ ऑफ इंडिया के अवार्ड से भी नवाजा।

अमितेश अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवारजनों को देते हैं। उनका मानना है कि लगन और मेहनत के बलबूते हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker