Jharkhand News: रांची के रातू रोड मेट्रो गली में सोमवार को एक सिपाही के साथ मारपीट और हथियार छीनने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिपाही संदीप कुमार शर्मा ने सुखदेवनगर थाने में आरोपी राहुल प्रसाद गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सुखदेवनगर थाने में राहुल प्रसाद गुप्ता के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
सिपाही संदीप ने अपने आवेदन में बताया कि वह मनोज कुमार जायसवाल के अंगरक्षक के रूप में तैनात हैं। सोमवार दोपहर 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि राहुल प्रसाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसके बाद वह प्रदीप साहु, नितिन राज, और अनुज के साथ राहुल के मेट्रो गली स्थित घर पहुंचे।
वहां राहुल ने प्रदीप साहु के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सिपाही ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो राहुल ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज किया, और उनका हथियार छीनने का प्रयास किया।
सिपाही पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद सिपाही संदीप ने सुखदेवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।