भारत

धीमी होती जा रही कोरोना की रफ्तार 3 लाख के नीचे गिरा नए मामलों

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में बीत कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो रोजाना सामने आने वाले मामले 4 लाख की संख्या को पार कर गए थे।

हालांकि राहत की बात यह है कि अब यह संख्या तीन लाख के नीचे जाती हुई दिख रही है

द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.81 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के नए मामलों की संख्या में भले ही गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इस महामारी से मरने वालों की संख्या चार हजार के करीब आज भी बनी रही।

बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई।

द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 281683 नए मामले सामने आए और 4092 मरीजों की जान इस महामारी के कारण चली गई।

राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो कल 378388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।

बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई।

हालांकि, राहत की बात है कि एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आना जारी है और मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार जारी है और संक्रमण दर भी कम हो रही है।

विभाग ने बताया कि इस महीने की शुरूआत से अभी तक राज्य में एक हजार से अधिक मरीजों की संक्रमण से जान गई है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था।

कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है।

वहीं कई हफ्ते के बाद पहली बार राज्य में नए मामलों की संख्या सात हजार से कम रही।

विभाग ने बताया कि अबतक 5.72 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,089 हो गई है।

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है।

यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

इसने बताया कि आज 14,483 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,38,590 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 84.85 फीसदी है।

गुजरात में फिलहाल 1,04,908 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 2278 नए मामले अहमदाबाद जिले में आए।

इसके बाद वडोदरा में 882 मामले, सूरत में 705, राजकोट में 535, जूनागढ़ में 411, जामनगर में 319 और भावनगर में 269 नए मामले सामने आए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker