करियरझारखंड

रांची विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर कमिटी की हुई बैठक

रांची: रांची विश्वविद्यालय में गुरुवार को वोकेशनल कोर कमिटी की बैठक कुलपति डॉ कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई।

बैठक के संबंध में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि बैठक में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स के बजट पर विचार हुआ और इसे संशोधनों के साथ पारित किया गया। बजट 1301400 रुपए का था।

इसी तरह के सीबी कॉलेज के बीबीए कोर्स के 409600 रुपए का बजट पारित हुआ।

मारवाड़ी कॉलेज में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग कोर्स के एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स पर सहमति दी गई।

बॉटनी विभाग में छह माह के ऐड ऑन कोर्स वाइल्ड लाइफ एंड क्लाइमेट चेंज प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि जापानी भाषा के छह माह के कोर्स को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया।

एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि वोकेशनल कोर्स के सुचारू रूप से संचालन के लिए डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं कोऑर्डिनेटर फाइनेंस के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने का निर्णय हुआ।

साथ ही साथ डायरेक्टर आईएमएस, डायरेक्टर एमसीए के पद पर नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन निकालने का निर्णय हुआ।

बैठक में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद मेहता, वित्त पदाधिकारी एएन शाहदेव, वोकेशनल कोर्स की कोऑर्डिनेटर स्मृति सिंह आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker