XISS Ranchi convocation ceremony: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) का 64वां दीक्षांत समारोह 3 मई 2025 को शाम 4:30 बजे संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इस समारोह में बैच 2023-2025 के 312 विद्यार्थियों को डिप्लोमा वितरित किया जाएगा।
झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड रूरल डेवलपमेंट (1979-81 बैच) के अशोक कुमार सिंह को प्रदान किया जाएगा।
अशोक कुमार सिंह लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सहभागी शिक्षण केंद्र के संस्थापक निदेशक हैं और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उनके योगदान को व्यापक रूप से सराहा जाता है।