रांची: नगड़ी थाना पुलिस ने मोबाईल पर डॉक्टर संजय पंडित (Dr. Sanjay Pandit) से पांच लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में ललित उरांव और हासिम अंसारी (Lalit Oraon and Hasim Ansari) शामिल है। इनके पास से 94 हजार नकद, घटना में इस्तेमाल किया गया चार मोबाईल फोन और जाली नोट का बंडल बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि 29 जनवरी को डाक्टर संजय पंडित ने नगड़ी थाने में शिकायत की थी कि फोन कर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
संजय पंडित ने रंगदारी मांगने के बाद डर से 95 हजार रुपया दिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा (Inspector Rajesh Kumar Sinha) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार में ललित उरांव को रांची के पिस्का मोड़ हासिम अंसारी को लोहरदगा जिले के अमलाटोली बड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि संजय पंडित ने रंगदारी (Extortion) मांगने के बाद डर से 95 हजार रुपया दिया। लेकिन इसकी सूचना पुलिस को हो जाने के बाद मोबाईल लोकेशन के आधार पर दोनों पकड़े गये।