झारखंड

सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से की मुलाकात

रांची: रांची सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नई दिल्ली में बीएसएनएल में कार्यरत ठेका मजदूर की समस्याओं को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को रखा।

सांसद ने बताया कि बीएसएनएल के रांची क्षेत्र में 232 ठेका मजदूर लगभग 30 वर्षों से अपनी सेवा  दे रहे हैं।

 बीएसएनएल की सेवा दुरुस्त करने में इन मजदूरों की महत्वपूर्ण एवं  सराहनीय भूमिका रहती है।

लेकिन विगत 20 महीनों से इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

अप्रैल 2019 से इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाना एक गंभीर विषय है।

समय पर भुगतान नहीं होने के कारण इन मजदूरों की स्तिथि दयनीय  हो गई है। चूंकि इन मजदूरों के कंधे पर ही इनके परिवार एवं बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेवारी है।

भुगतान नहीं होने के कारण इन के सामने काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

इनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल के  पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए  कार्यरत 232 मजदूरों का अविलंब भुगतान कराया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker