झारखंड

अब झारखंड में सुबह 8 से रात 9 बजे तक खुलेंगी Libraries

अभी तक लाइब्रेरियों की समय सीमा सुबह नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक ही थी

रांची: झारखंड की लाइब्रेरियां (Libraries) अब सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुली रहेंगी। इस संबंध राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है।

शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए सभी लाइब्रेरी की समय सीमा बढ़ा दी है। अभी तक लाइब्रेरियों की समय सीमा सुबह नौ बजे से दोपहर के दो बजे तक ही थी।

ये एक अच्छा कदम है सरकार का

नए आदेश के तहत विद्यार्थी सुबह 8 बजे से लेकर रात के नौ बजे तक लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं।

इस आदेश के जारी होने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहीं प्रतिभा का कहना है कि उनके घर में मात्र दो कमरे हैं, जबकि परिवार में सदस्य ज्यादा है।

ऐसे में जाहिर सी बात है कि पढ़ाई करते समय दिक्कत तो होती ही है।

अब लाइब्रेरी के समय में बढ़ोत्तरी होने के बाद हम ज्यादा से ज्यादा समय लाइब्रेरी में दे सकते हैं। ये एक अच्छा कदम है सरकार का।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker