झारखंड

अगर लगा है रांची की सड़कों पर कहीं जाम, तो करें इस नंबर पर कॉल

अतिरिक्त जवानों को किया जाएगा तैनात

रांची: राजधानी रांची की सड़कों पर अनलॉक के बाद से सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया है। जाम के कारण लोग काफी परेशान हैं।

कई बार तो लोग किसी जरूरी काम से बाहर निकलते हैं और जाम में फंसे रह जाते है। आपका बना बनाया काम भी बिगड़ जाता है।

ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने बताया है कि कई ऐसे इलाके हैं जहां एक बार ज्यादा वाहनों की संख्या से अक्सर जाम लगता है। मौके पर ट्रैफिक जवान नहीं रहते हैं।

ऐसी जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

गली मोहल्ले में भी अगर जाम की शिकायत है तो वहां के लोग फोन कर जानकारी दे सकते हैं, ताकि नजदीक के ट्रैफिक पोस्ट का कर्मचारी को समस्या सुलझाने के लिए भेजा जा सके।

ट्रैफिक एसपी ने कुछ स्थानों को भी चिन्हित किया है। ऐसे इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

ट्रैफिक एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि जाम लगने की वजह और जगह बताएं, ताकि उसे तुरंत हटाया जा सके।

इसके लिए 9431706140 नंबर पर, मैसेज, whatsapp और कॉल कर सकते हैं।

ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जल्द ही रांची का ट्रैफिक सिस्टम स्मूथ होगा। इसके लिए काम किया जा रहा है।

सड़कों पर वाहन तेजी से दौड़ते दिखेंगे। रांची के सिग्नल लाइट, डिवाइडर, सीसीटीवी कैमरे, जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन दुरूस्त हो रहे हैं। जाम से निजात के लिए सड़क दुरूस्त हो रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker