रांची की सड़कों पर दिखाया मजिस्ट्रेट होने की धौंस, ट्रैफिक पुलिस ने किया ये हाल ; देखें विडियो

रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित जेल चौक पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पाबंदी के दौरान बिना वजह निकलने वाले एक कार (जेएच 01 सीजेड-5527) को ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को रोका।
उसके बाद उसमें सवार कार चालक सुदर्शन नायक ने अपने को मजिस्ट्रेट बताते हुए ट्रैफिक पुलिस पर धौंस दिखाने लगा।
जब ट्रैफिक पुलिस ने उससे मजिस्ट्रेट होने का प्रमाण मांगा तो वह प्रमाण नहीं दे सका।
उसके कार के आगे नंबर प्लेट के ऊपर सेंट्रल मेंबर, झारखंड स्टेट, एसोसिएशन ऑफ घासी सोससाइटी लिखा हुआ है।
नोट : हमारे whatsapp news group से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं 👇
https://chat.whatsapp.com/KXMtxrpcxPVGW5YSUQgNIj
https://chat.whatsapp.com/CuXnaS2wBqc7CEEheGFGxH
https://chat.whatsapp.com/GtzOw747Cxb6PpkgIj4jFp
https://chat.whatsapp.com/FJIvjMU8xRy72tHyi9s4pN
https://chat.whatsapp.com/GpawLU3suJ8JkkIQ2gGgpg
https://chat.whatsapp.com/GpawLU3suJ8JkkIQ2gGgpg
https://chat.whatsapp.com/GTrUVM0GSxl5JBDwjVKufl
इस दौरान वह भगाने का प्रयास करने लगा, भागने के क्रम में उसने एक स्कूटी में धक्का मार दिया।
धक्का लगने से स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया।
बाद में ट्रैफिक पुलिस ने बिना लाइसेंस और पाबंदी के बाद भी किसी संस्था का बोर्ड लगाने, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने को लेकर 5650 रुपये का जुर्माना लगाया।
इधर, कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बिना वजह घर से निकले सामलौंग, लाेआडीह निवासी मो लियाकत हुसैन को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वह ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया।
काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। बाद में उस पर जुर्माना करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।