झारखंड

Ranchi ZOO में बीमार बाघ शिवा की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया स्वाब

रांची: रांची के ओरमांझी Ranchi ZOO बिरसा जैविक उद्यान में एक बाघ की मौत हो गयी। बाघ की उम्र 10 साल के थी और उसका नाम शिवा था। शिवा पिछले चार दिनों से बीमार चल रहा था।

उद्यान के डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने शुक्रवार को बाघ शिवा की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि उसका एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है।

हालांकि, आर्टिफिशियल टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है। बाघ बुखार और संक्रमण से पीड़ित था।

मंगलवार को दवा देने के बाद ठीक हो गया था। उसके कोविड जांच के लिए नमूने आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।

ताकि उसके कोविड टेस्ट की पुष्टी हो सके। स्वाब के साथ IVRI ब्लड सैंपल और लंग्स ऑर्गन भी भेजा गया है।

जिससे इस बात की जानकारी मिल सके कि उसका लंग्स कितना इंफेक्टेड था।

अगर कोविड नहीं था तो उसकी मौत का कारण क्या है। हालांकि ह्युमैन रैपिड एंटिजन किट से जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मौत के बाद उद्यान के प्रबंधक की चिंता बढ़ गयी है।

शिवा की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए 4 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इन्हीं की निगरानी में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इसकी तैयारी बिरसा जू में शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि बिरसा जू में अभी तक जानवरों की जांच के लिए आरटीपीसीआर किट नहीं उपलब्ध था।

इसके कारण जांच नहीं हो पाई थी। गुरुवार रात को किट आ गया था।

शुक्रवार को जांच होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही शिवा की मौत हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker