Ranchi Elevated Corridor Lokarpan : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में रांची दिशा समिति की बैठक हुई, जिसमें केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई। सेठ ने अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने और समय पर उनके क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
एनएच परियोजनाओं पर जोर
बैठक में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का 14 अप्रैल को लोकार्पण सुनिश्चित करने को कहा गया। जून में नयासराय आरओबी और चार माह बाद नगड़ी आरओबी का उद्घाटन होगा। मुर्गू पुल निर्माण में आ रही समस्याओं पर मंत्री ने त्वरित समाधान का निर्देश दिया।
पेयजल और सड़क चौड़ीकरण योजना
जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए सेठ ने तेजी लाने को कहा। अरगोड़ा कटहल मोड़ सड़क को ढाई-ढाई मीटर चौड़ा किया जाएगा। गर्मी में पेयजल संकट रोकने के लिए होली बाद नगर निगम और विभागों की बैठक होगी। बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा, सुखदेव भगत, विधायक नवीन जायसवाल, डीसी मंजुनाथ भजंत्री समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।