Realme 11 Pro 5G Series : Realme अपने भारतीय यूजर्स (Indian Users) के लिए बहुत जल्द एक नई सीरीज (New Series) लॉन्च करने जा रही है।
बताते चलें कंपनी ने Realme 11 Pro 5G Series को हाल ही में चीन (China) में लॉन्च किया था। वहीं भारतीय यूजर्स के लिए भी एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
Realme ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handles) के जरिए New Series को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
कंपनी ने दिया नया अपडेट
Realme 11 Pro 5G Series में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ पेश किए थे। वहीं कंपनी ने नई सीरीज की लॉन्चिंग टाइमलाइन (Launching Timeline) की जानकारी साझा की है।
Realme 11 Pro 5G Series की खासियत
Realme 11 Pro 5G Series की बात करें तो दोनों ही डिवाइस को MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट के साथ लाया गया था।
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 10 मई को चीन (China) में लॉन्च हुए थे। दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.7 इंच की Full HD Plus Display के साथ पेश किया था।
जानिए कैसा है कैमरा क्वालिटी
डिवाइस को Dual Camera Unit और Triple Camera Unit के साथ लाया गया था। Realme 11 Pro+ में यूजर को 200 Megapixels कैमरा दिया गया है, जबकि Realme 11 Pro में 100 Megapixels कैमरा दिया गया है।
सेल्फी क्लिक करने के लिए Realme 11 Pro में 16 Megapixels कैमरा दिया गया है। वहीं Realme 11 Pro+ में सेल्फी क्लिक करने के लिए 32 Megapixels कैमरा मिलता है।
जानिए क्या हो सकती है कीमत
बता दें Realme की अपकमिंग सीरीज (Upcoming Series) में लाए जाने वाले Device की खूबियों और कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Media Reports की मानें तो कंपनी भारत के लिए चीन वाले Variant को ही पेश कर सकती है।