खेल

International Cricket में रोहित शर्मा 17 हजार रन पूरे कर छठे भारतीय बने

अहमदाबाद: भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) Australia के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाने के दौरान International Cricket में 17 हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज (6th Indian Batsman) बन गए।

रोहित दूसरे दिन 17 रन पर नाबाद थे और तीसरे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने चार और रन बनाने के साथ 17 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन (International Run) पूरे कर लिए।

International Cricket में रोहित शर्मा 17 हजार रन पूरे कर छठे भारतीय बने Rohit Sharma became the sixth Indian to complete 17 thousand runs in International Cricket.

ODI में 3 दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी

वह अब लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Legend Sachin Tendulkar), करिश्माई विराट कोहली (Virat Kohli), प्रमुख कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तानों सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की श्रेणी में शुमार हो गए हैं जिन्होंने International Cricket में 17 हजार रन बनाये हैं।

रोहित ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण (International Debut) जून 2007 में Ireland के खिलाफ किया था।

International Cricket में रोहित शर्मा 17 हजार रन पूरे कर छठे भारतीय बने Rohit Sharma became the sixth Indian to complete 17 thousand runs in International Cricket.

तब से उन्होंने 48 टेस्ट (अभी वह अहमदाबाद टेस्ट खेल रहे हैं), 241 वनडे और 148 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3348, 9782 और 3853 रन बनाये हैं।

रोहित वनडे (ODI) में 3 दोहरे शतक (Double Century) बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker