ऑटो

Royal Enfield की घरेलू बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट

मुंबई: रॉयल एनफील्ड की फरवरी 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निर्यात में 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

इससे पहले फरवरी 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 65,114 और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 4,545 की बिक्री की थी।

कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में अपनी रिकवरी जारी रखी और जनवरी 2022 में सुधार दर्ज किया है। कंपनी का चेन्नई में प्रोडक्शन यूनिट है।

कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी बनी हुई है और कंपनी के लिए टाइमली डिलीवरी करना अभी भी एक बड़ी समस्या है।

बीते महीने के दौरान सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण सप्लाई चेन की समस्याएं बरकरार हैं।

रॉयल एनफील्ड आखिरकार मार्च के पहले सप्ताह में भारत में अपनी आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल लांच करने के लिए तैयार है।

नए मॉडल की लांच डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार यह बाइक 7 मार्च लांच होगी। रायल एनफील्ड को इस अपकमिंग मोटरसाइकिल से काफी उम्मीदें हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker