साहिबगंज: तालझारी थाना पुलिस (Taljhari Police Station) ने चोरी की 10 मोबाइल समेत एक आरोपित सैफ अली खान को महाराजपुर नया टोला के समीप से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार (Arrest) किया। उसके पास से दो बाइक भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार सैफ अली खान महाराजपुर निवासी है। पुलिस को आशंका है कि वह मोबाइल चोर गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस वाहनों की जांच शुरू की
तालझारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर नया टोला के समीप चोरी की मोबाइल खरीद-बिक्री की जा रही है।
पुलिस (Police) तत्काल वहां पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर दस मोबाइल बरामद हुई।